top of page

डायबिटीज ( Diabetes ) और आहार ( Diet )


डायबिटीज और आहार (Diet)

मधुमेह में आहार क्यों महत्वपूर्ण है?

डायबिटीज के उपचार का आहार एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । डायबिटीज की इलाज के लिए डायबिटीज के मरीजों को अपने खाने में बद्लाव करना जरुरी है ताकि वे अपने ब्लड शुगर को सामान्य स्तर पर या उसके पास रखें और डायबिटीज की वजह से होने वाली दिल या गुर्दे की बीमारियों से बच सकतें है।